मध्यप्रदेश में आंगनबाड़ी में अंडे परोसे जाने के निर्णय का किया विरोध
मुख्यमंत्रीए राज्यपालए प्रधानमंत्री के नाम भेजा ज्ञापन
ललितपुर। प्रभावना जनकल्याण परिषद ;रजिण्द्ध के तत्वावधान में श्शाकाहार सर्वोत्तम आहार हैश् विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष सुनील शास्त्री ;सोजनाद्ध टीकमगढ़ की अध्यक्षता में किया गया। मंगलाचरण शुभम शास्त्री ने किया। इस दौरान मध्यप्रदेश सरकार द्वारा शासकीय स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को मध्यान्ह भोजन में अंडे दिए जाने के निर्णय ध् फैसला का विरोध करते हुए शासन के इस निर्णय पर तत्काल पुनर्विचार कर वापस लेने की मांग को लेकर प्रभावना जनकल्याण परिषद ;रजिण्द्ध ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर ज्ञापन प्रधानमंत्रीएमध्यप्रदेश के मुख्यमंत्रीए मध्यप्रदेश के राज्यपाल को भेजा है ।
निर्देशक डॉ सुनील संचय ने बताया कि ज्ञापन में कहा गया कि मध्यप्रदेश शासन ए महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने बच्चों को अंडे दिए जाने का फैसला लेकर घोषणा की है जो अत्यंत निंदनीय व अविवेकपूर्ण है जिसका हम सख्त विरोध करते हैं । ज्ञापन में कहा गया है कि यह निर्णय अहिंसक व शाकाहारी समाज पर थोपे जाने वाला निर्णय है । जिससे अहिंसक व शाकाहारी वर्ग की भावनाएं आहत ही नहीं अपितु दुरूखित हुई है । इसमें सर्वविदित है कि आंगनवाड़ी केंद्र व स्कूलों में भी अनेक बच्चे शुद्ध रूप से शाकाहारी सम्मिलत रुप से अध्ययनरत हैं । यदि सरकार बच्चों को पोषक तत्व वाले भोजन ही देना चाहती है तो अंडे के बजाय फल फ्रूटस् ए ड्राई फ्रूट्स आदि शाकाहारी पोष्टिक वस्तुएं भी दे सकती हैं ए शाकाहार वस्तुओं में कई गुना पौष्टिक तत्व है । ज्ञापन में चेतावनी दी गई कि अगर मध्य प्रदेश शासन ने इस निर्णय आदेश को तुरंत वापस नहीं लिया तो अहिंसक व शाकाहारी सामाज . वर्ग के साथ अखिल भारतीय अनेक संघठन प्रदर्शन और आंदोलन को बाध्य होगे ।
महामंत्री डॉ निर्मल शास्त्री टीकमगढ़ ने संचालन करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति में शाकाहार को सर्वोत्तम आहार माना गया है। शाकाहार शरीर को निरोग रखता हैए जीवन को भी श्रेष्ठ बनाता है। शाकाहार से मन और बुद्धि निर्मल व पवित्र बनते हैं।
प्रचारमंत्री मनीष शास्त्री शाहगढ़ ने कहा कि शाकाहार नैतिकए आध्यात्मिक और सामाजिक उन्नति की ओर प्रवृत्त करता है। आभार अनिल शास्त्री सागर ने व्यक्त किया।
ज्ञापन पर अध्यक्ष सुनील सोजनाए महामंत्री डॉ निर्मल शास्त्रीए डॉ सुनील संचयए मनीष शास्त्रीए अनिल शास्त्रीए राजेश रागीए गजेन्द्र शास्त्रीए प्रदीप जैन शिक्षकए ऋषभ वैद्यए सचिन शास्त्रीए राजेश शास्त्रीए शुभम शास्त्रीए पुष्पेन्द्र जैनए राजेन्द्र जैनए श्रीन्नदन जैनए प्रमोद शास्त्रीए कैलाश मैनवारए वीरचन्द्र नेकौरा पूर्व प्रधानए शीलचंद्र शास्त्रीए संतोष जैन अमृतए खेमचंद जैनए राकेश भारिल्लए आलोक शास्त्रीए वीरेन्द्र शास्त्रीए अरविंद जैनए जयकुमार जैनए मुकेश जैनए राजकुमार टीकमगढ़ए संजीव महरौनीएअक्षय अलयाए शीतलचंद्र जैनए गुलाब जैनए निहालचंद जैनए जयकुमार बड़ागांवए पवन दीवानए रवि जैन प्राचार्यए महेंद्र प्राचार्यए सुरेश जैन प्राचार्यए राकेश वैसाए सोमचंद्रए विकासए अखिलेश जैनए मनोज शास्त्रीए मनीष संजू आदि अनेक लोगों के हस्ताक्षर हैं। ज्ञापन की प्रतिलिपि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधीए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथए मध्य प्रदेश की महिला विकास मंत्री इमरती देवी ए ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी भेजी गई है।
आंगनबाड़ी में अंडे परोसे जाने के निर्णय का किया विरोध