चार मनचलों को लिया हिरासत में


जतारा/दैनिक सदय.
 जरा गौर से देखिए इन चार आरोपियों को ये वही आरोपी है जिनके कारण एक नाबालिक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी पुलिस ने नाबालिक की आत्महत्या मामले में छह मनचलों के खिलाफ मामला दर्ज कर चार मनचलों को लिया हिरासत में है। 
       पुलिस थाना जतारा के अंतर्गत आने वाले गांव में रहने वाली हाई स्कूल की छात्रा अपने गांव से तीन किलोमीटर दूर बराना पढ़ने जाती थी जहां पर स्कूल गांव बराना के पांच मनचले परेशान करते थे पिछले इतवार को उसका जन्मदिन था जब घर के सभी लोग जन्मदिन मनाकर सो गए थे तभी रात में 11.00 बजे बराना गांव के मनचले डीजे लेकर लड़की के घर पहुंचे और केक काटकर वहां जश्न मनाया और उसका टिक टॉक बनाकर सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर वायरल कर दिया ।बताया गया है इस घटना से परेशान होकर उस नाबालिग ने आत्महत्या कर ली थी घटना के बाद जब सोशल मीडिया और मीडिया में यह घटना सुर्खियां बनी तो टीकमगढ़ जिले के समाजसेवी और राजनीतिक दलों के नेता उसके घर पहुंचे और इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। शीलू यादव समाजवादी पार्टी के नेता जिन्होंने नाबालिग के परिजनों से मुलाकात कर हर कदम पर इस घटना में साथ देने की बात कही इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के नेता अभिषेक खरे रानू खरे पहुंचे और पीड़ित के परिजनों से मुलाकात की उनका कहना है इन घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए पुलिस के आला अधिकारियों को टीम बनाकर के ग्रामीण अंचलों में चल रहे हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल में जाकर बच्चों को जागरूक करना होगा। 
सभी आरोपी बालिग
 जतारा एसडीओपी ने बताया है कि छह लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है जिसमें से चार आरोपियों को हिरासत में लिया गया है और अभी दो आरोपियों की तलाश जारी है उन्होंने बताया सभी आरोपी बालिग हैं हिरासत में लिए गए आरोपियों में यूनुस खान उम्र 21 वर्ष आसिफ उम्र 28 साल है मुन्नू खंगार और हेमंत राजपूत जिनसे पूछताछ की जा रही है जबकि दो आरोपी पुष्पेंद्र और सचिन फरार हैं इन सभी के खिलाफ धारा 306, 305, 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है।