सीसी रोड के निर्माण  में  घटिया मटेरियल का उपयोग

बल्देवगढ़/दैनिक सदय


 नगर परिषद द्वारा वार्ड नम्बर 11 में लगभग डेढ़ लाख रुपए की लागत से सीसी रोड का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार द्वारा सीसी रोड के निर्माण  में  घटिया मटेरियल का उपयोग किया जा रहा है। नगर के वार्ड नंबर 11 में नगर परिषद द्वारा सीसी रोड का निर्माण कार्य लगभग डेढ़ लाख रुपए की लागत से कराया जा रहा है, लेकिन ठेकेदार द्वारा सीसी रोड के निर्माण में घटिया मटेरियल का उपयोग किया जा रहा है जिससे सीसी रोड में बनते ही कई जगह से बालू नजर आने लगी है। बार्डवासी मलखान चैरसिया ने आरोप लगाते हुए बताया कि ठेकेदार द्वारा सीसी रोड में घटिया मटेरियल का उपयोग किया है जिसकी जांच कराकर ठेकेदार पर कार्रवाई किए जाने की मांग बार्डवासियों ने की है। इस संबंध में नगर परिषद के सीएमओ प्रदीप ताम्रकार का कहना है कि शीघ्र ही सीसी रोड निर्माण की जांच की जाएगी यदि ठेकेदार द्वारा घटिया मटेरियल सीसी निर्माण के दौरान लगाया है तो उसको उखाड़कर फिर से डलवाया जाएगा।