टीकमगढ़ लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद डाॅ. वीरेन्द्र कुमार जी ने टीकमगढ़ छतरपुर से जबलपुर के लिए एक नई ट्रैन प्रारंभ करने की माॅग पष्चिम मध्य रेलवे जबलपुर की दिनांक 06 सितम्बर 2019 को जबलपुर में आयोजित मण्डल समिति की बैठक में रखी थी। मान्नीय सांसद जी की माॅग पर रेलवे द्वारा इस ट्रैन को चलाने की स्वीकृति प्रदान कर दी गई और 19 दिसम्बर 2019 से खजुरहो-जबलपुर विषेष सुपरफास्ट फास्ट ट्रैन का संचालन प्रारंभ कर दिया जाएगा। अभी यह ट्रैन सप्ताह में तीन दिन चलाई जाएगी। सोमवार, बुधवार एवं गरूवाहर को यह ट्रैन खजुराहो से एवं मंगलवार, गुरूवार एवं शुक्रवार को यह ट्रैन जबलपुर से चलेगी। खजुराहो-जबलपुर ट्रैन के प्रांरभ हो जाने से संसदीय क्षेत्र छतरपुर, टीकमगढ़, ललितपुर, बीना, सागर, दमोह, कटनी से हाईकोर्ट एवं संस्कारधानी जबलपुर जाने वाले बड़ी संख्या में लोग लाभान्वित होंगे।
पूर्व में सांसद महोदय ने विभिन्न ट्रेनों की माॅग सहित टीकमगढ़ स्टेषन के विस्तार की बात की थी जिस पूरा कार्य प्रारंभ कर दिया गया है, रेल मंडल झांसी एवं रेल मंडल जबलपुर की बैठकों में रेल सेवाओं के विस्तार एवं सुविधाओं के बारे में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, प्रस्ताव सूची संलग्न है। रेल सेवाओं के विस्तार में खजुराहो जबलपुर सुपरफास्ट ट्रैन का संचालन प्रांरभ होने से संसदीय क्षेत्र के लोगों में हर्ष का माहौल है एवं क्षेत्रवासियों द्वारा इसके लिए रेलमंत्री श्री पीयूष गोयल जी एवं सांसद डाॅ वीरेन्द्र कुमार जी का आभार शुभकामनाएं प्रेषित की है।