टीकमगढ़/दैनिक सदय.
मानवीय संवेदना समिति द्वारा चलाया जा रहा कंबल वितरण अभियान अनवरत जारी है इसी तारतम्य में समिति द्वारा आज शहर के नजदीकी ग्राम नारगुड़ा एवं मोटे के मुहल्ले में कंबल वितरित किए गए।
समिति के सचिव मनीराम कठैल ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह करीब आठ बजे ग्राम नारगुड़ा एवं उसके बाद मोटे के मुहल्ले में कंबल दिए गए जहां कंबल पाकर गरीब, असहाय, लाचार जनों के चेहरे खुशी से खिल उठे। आज कंबल वितरण अभियान में साथ रहे समाजसेवी महेंद्र द्विवेदी ने कहा कि मानव सेवा माधव सेवा के समान है, मेरा सौभाग्य है कि मुझे मानवीय संवेदना समिति के इस पावन पुनीत कार्य मे शामिल होने का अवसर मिला समिति के सभी सदस्य निःस्वार्थ भाव से इस कार्य को करते है जो अनुकर्णीय है।
आज जिन्हें कंबल दिए गए उनमें ग्राम नारगुड़ा के श्यामबिहारी पाठक, गनपत रजक, सुगर राजपूत एवं मोटे के मुहल्ले की नूरजहां, मुन्नी रैकवार, सोनाबाई नामदेव, रतीबाई रैकवार, कोसाबाई रैकवार, गुड्डा रैकवार, सुरेश रैकवार शामिल रहे। आज के कंबल वितरण में समिति के प्रवक्ता विनोद राय, नंदलाल रजक, लखन विश्वकर्मा, दीपक विश्वकर्मा, रानू विश्वकर्मा, अबरार खान, रमेश कड़ा, मनमोहन नापित, फखरुद्दीन खान आदि उपस्थित रहे । राजकुमार जैन
टीकमगढ़ / मानवीय संवेदना समिति द्वारा चलाया जा रहा कंबल वितरण अभियान