स्वच्छता अभियान के जनक रजक समाज के आराध्य संत गाडगे महाराज की 63 वी पुण्यतिथि पर महेंद्र तालाब पुरानी टिहरी टीकमगढ़ स्थित संत गाडगे पार्क में रजक समाज की जिला अध्यक्ष श्रीमती मीरा देवी रजक ने गाडगे महाराज की मूर्ति पर फूल माला अर्पित कर गाडगे महाराज को नमन किया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि संत गाडगे महाराज जी ने सदैव आडंबर ओ नशाखोरी और रूढ़ीवादी परंपराओं का विरोध किया बेटी बेटा ओं की शिक्षा पर बल दिया अनेक शिक्षण संस्थाओं धर्मशाला ओं का संत गाडगे महाराज ने निर्माण करवाया जो वर्तमान में गरीब असहाय लोगों के बच्चे शिक्षा ग्रहण कर समाज और देश की उन्नति में अपना योगदान दे रहे हैं असहाय और वृद्ध मानव सेवा को सर्वश्रेष्ठ सेवा माना मानव सेवा को ही ईश्वर की सेवा का स्वरूप माना उन्होंने मन के अंदर और बाहर स्वच्छता का संदेश दिया स्वयं स्वच्छ बनकर सारे वातावरण को उन्होंने स्वच्छ बनाया था इस अवसर पर युवा रजक समाज अध्यक्ष संतोष रजक सोनू रजक परसराम रजक विशाल रजक दिलीप रजक मुस्कान और समाज के गणमान्य नागरिक इस पुण्यतिथि के अवसर पर उपस्थित रहे।
टीकमगढ़/संत गाडगे महाराज की 63 वी पुण्यतिथि