टीकमगढ़/दैनिक सदय.
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती हर्षिका सिंह की अध्यक्षता एवं एसपी अनुराग सुजानिया की उपस्थिति में गत शुक्रवार को पुलिस कंट्रोल रूम में कानून एवं व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुये शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। वर्तमान में सीएबी/सीएए के संबंध में कानून एवं व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुये आयोजित इस बैठक में अपर कलेक्टर एसके अहिरवार, अति पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय दंडाधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस), डीएसपी, डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार, नगर निरीक्षक कोतवाली, मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं शांति समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, टीकमगढ़ द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान समय में सीएबी/सीएए के संबंध में हमें पूरी तरह सजग रहते हुये धैर्य एवं आपसी सामंजस्य के साथ जिले में अमन चैन के साथ रहना है, यह सभी जिलेवासियों का दायित्व है। उन्होंने कहा कि सोषल मीडिया, फेसबुक, व्हाट्एप, टिविट्र, इंस्टाग्राम, तथा ग्रुप मैसिज पर जो झुठी अफवाहों के मैसिज आते हैं, उस पर ध्यान न दें। उन्होंने बताया कि जिले वासियों की सुरक्षा के लिये एहतिहात के तौर पर टीकमगढ़ जिले में 19 दिसम्बर 2019 को शाम 5 बजे से आगामी आदेष तक के लिये धारा 144 प्रतिबंधात्मक आदेष लागू किया गया है जिसके तहत् लोगों का जमाव/रैली/जुलूस/जल्सा इत्यादि आयोजन एवं ध्वनि विस्तारक यंत्र के उपयोग को बिना प्रषासनिक अनुमति के पूर्णरूप से प्रतिबंधित किया गया है। साथ ही सोषल मीडिया फेसबुक, व्हाट्एप, टिविट्र, इंस्टाग्राम तथा गु्रप मैसिज पर सामाजिक, धार्मिक समरसता को प्रभावित करने वाली पोस्ट किया जाना तथा पर्चा पम्पलेट वितरण, दीवाल लेखन आदि को पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है। कोई भी व्यक्ति ऐसा कोई कृत्य नहीं करे जिससे धारा 144 का उल्लंघन हो, अन्यथा उसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति के मन में कोई शंषय/समस्या है तो हमें बतायें, प्रषासन की मदद करें। इस दौरान जानकारी/सूचना हेतु एसडीएम, तहसीलदार एवं टीआई के मोबाईल नंबर सभी सदस्यों को नोट कराये गये। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि सोषल मीडिया पर गलत जानकारी तथा अफवाह पर ध्यान न दें और न ही सोषल मीडिया पर ऐसी कोई गलत अफवाह फैलायें और ना ही फैलने दें। जिले में शांति एवं सद्भाव का माहौल बनाने में सभी धर्म, पंथ, सम्प्रदाय के लोग अपना सहयोग करें।
पुलिस अधीक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि नागरिकता बिल को लेकर सभी लोग पूर्णतः सजग रहें। गलत संदेषों या अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। प्रषासन आप लोगों की सुरक्षा के लिये है। शांति एवं कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी सिर्फ प्रषासन की नहीं है, आप सभी की भी है। गलत फैहमी एवं अफवाहों को रोका जाये। जिले की शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रषासन का सहयोग करें। किसी व्यक्ति को कोई भी सूचना संदिग्ध लगे, तो वह तत्काल हमें सूचित करे। साथ ही उन्होंने सोषल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट इत्यादि नहीं डालने की अपील की। बैठक में उपस्थित गणमान्य नागरिकों में से हर्ष मिश्रा पार्षद टीकमगढ़ द्वारा सुझाव दिया गया कि जो व्यक्ति अन्य राज्यों से आते हैं, उनकी संदिग्धता के बावत् जांच बार्डर पर ही की जाये।
टीकमगढ़/शांति समिति की बैठक आयोजित की गई