टीकमगढ़/विजेता रही बीरऊ टीम को ट्रॉफी एवं बीरऊ के बॉबी को मैन ऑफ द मैच दिया गया

टीकमगढ़/दैनिक सदय.
जिला मुख्यालय के नजदीकी ग्राम नयाखेरा में बैकल बाबा मैदान में धूरकोट क्रिकेट क्लब द्वारा टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा था, जहां आज टूर्नामेंट का फाइनल मैच बीरऊ और बौरी की टीमों के मध्य खेला गया जिसमें बीरऊ टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 164 रन बनाए जिसके जबाब में बौरी टीम 16 ओवर में मात्र 70 बनाकर आउट हो गई, जिसके बाद विजेता रही बीरऊ टीम को ट्रॉफी एवं बीरऊ के बॉबी को मैन ऑफ द मैच दिया गया।
 समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सुनील अहिरवार ठेकेदार, विशिष्ट अतिथि के रूप में मानवीय संवेदना समिति के सचिव मनीराम कठैल प्रवक्ता विनोद राय, आमंत्रित अतिथि के रूप में बी डी यादव एवं नत्थू यादव जमीदार उपस्थित रहे। आयोजन समिति में नीरज, हरिश्चंद्र, सचिन, मोहित, नरेंद्र यादव, छोटू यादव, सतेंद्र यादव, राजू, मामू एवं कमेन्टर प्रमोद उपस्थित रहे।