20 फीट ऊंची गैलरी से गिरा बच्चा; नीचे से गुजर रहे रिक्शे में फंसकर सुरक्षित बचा

  • टीकमगढ़ जिले के प्रधानपुरा इलाके में शुक्रवार को तीन साल का पर्व गैलरी से रिक्शे पर गिर गया था   

  • परिजनों ने कैमरा फुटेज देखा तो सिहर गए, मां बोली- अनजान फरिश्ते ने बचाई बेटे की जान, पिता बोले-यह चमत्कार


टीकमगढ़. प्रधानपुरा इलाके में शुक्रवार शाम एक बच्चा 20 फीट गैलरी पर लगी रेलिंग से नीचे गुजर रहे रिक्शे के ऊपर गिरा। कवर और सीट पर गिरने के कारण बच्चे को कोई चोट नहीं आई। बच्चे के माता-पिता व्यापारी आशीष और पूर्णिमा जैन का कहना है कि एक अनजान फरिश्ते ने मेरे बेटे की जान बचा ली। घटना के बाद परिवार के लोग बच्चे को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने बच्चे को स्वस्थ बताया।


बच्चे के पिता आशीष ने बताया कि घटना के दौरान रिक्शा निकलना और उस पर बच्चे का गिरना, यह सब संयोग जरूर है। लेकिन मेरे लिए यह चमत्कार से कम नहीं है।


नया रिक्शा बनवाकर देंगे: पिता आशीष
जब घटना हुई तो पर्व के पिता आशीष अपनी दुकान पर थे। बाद में परिजनों ने सीसीटीवी फुटेज देखा तो वे सिहर गए। आशीष ने बताया कि रिक्शा चालक मनोहर भट्‌ट को शनिवार सुबह घर बुलाया और उसके लिए नया रिक्शा बनवाएंगे।